प्रकाशन समयरेखा

रिसर्च रिव्यू इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मल्टिडिसिप्लिनरी मासिक प्रकाशन अनुसूची का पालन करता है, जिससे शोध का त्वरित और उच्च गुणवत्ता वाला प्रसार सुनिश्चित होता है।

प्रत्येक मासिक अंक के लिए:

  • पेपर आमंत्रण (Call for Papers): वर्षभर खुला (रोलिंग सबमिशन)।
  • प्रस्तुति की अंतिम तिथि: प्रत्येक माह की 5 तारीख (आगामी अंक के लिए)।
  • समीक्षा एवं संशोधन: प्रत्येक माह की 6 से 12 तारीख तक।
  • अंतिम निर्णय एवं स्वीकृति: प्रत्येक माह की 13 तारीख तक।
  • प्रकाशन तिथि: प्रत्येक माह की 10 से 15 तारीख के बीच। कभी-कभी सहकर्मी-समीक्षा (peer-review) प्रक्रिया में देरी या लेखक पक्ष से औपचारिकताओं की वजह से तिथि बदल सकती है।

नोट: पांडुलिपियों की समीक्षा रोलिंग आधार पर की जाती है, और प्रारंभिक प्रस्तुति को प्रोत्साहित किया जाता है ताकि सहकर्मी-समीक्षा और संशोधन के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

प्रश्नों के लिए लेखक संपादकीय टीम से इस ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं: editor@rrjournals.com