Impact of Migration on Social Level of Working Women: A Geographical Study with Special Reference to Durg-Bhilai Cities
कार्यशील महिलाओं के सामाजिक स्तर पर प्रवास का प्रभाव: दुर्ग-भिलाई नगरों के विशेष संदर्भ में एक भौगोलिक अध्ययन
DOI:
https://doi.org/10.31305/rrijm.2022.v07.i03.004Keywords:
Durg-Bhilai city, working women, social status, place of birth, migrationAbstract
The main objective of the present study is to make a geographical analysis of the effect of migration on the social level of working women of Durg-Bhilai towns of Chhattisgarh state. This study is based entirely on primary data. For detailed study of working women of these cities, information related to working women engaged in various works has been obtained through interviews and schedules on the basis of objective-complete divine vision method. In this way, after obtaining information from 1202 working women from both the cities, the effect of migration has been analyzed on the basis of the subject of the study. The caste structure, migration pattern and educational status have been studied under the social conditions of working women. The selected working women have been given weight on the basis of their caste, educational level, quantity and price quality of consumption of non-food items and commodities, after that the combined weight index of the weight of all standard units has been found. Based on the combined weight index obtained, the working women have been categorized into three social strata: low, medium and high. The selected working women are divided into three geographical patterns on the basis of their place of birth. In the first category, those women who were born in different development blocks of the district have been kept in the working women migrants from within the district, while in the second category, the working women migrated from different districts of Chhattisgarh and in the third category from other states of India. Migrant working women have been included. Thus, the effect of migration pattern on the social level of selected working women has been analyzed using multivariate multivariate correlation coefficient under the multivariate model used by Jatrana (2001) and Cox (1972).
Abstract in Hindi Language:
प्रस्तुत अध्ययन का मुख्य उद्देश्य, छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग-भिलाई नगरों की कार्यशील महिलाओं के सामाजिक स्तर पर प्रवास के प्रभाव का भौगोलिक विश्लेषण करना है। यह अध्ययन पूर्णतः प्राथमिक आँकड़ों पर आधारित है। इन नगरांे की कार्यशील महिलाओं के विस्तृत अध्ययन हेतु उद्देश्य पूर्ण दैवनिदर्शन विधि के आधार पर विभिन्न कार्यों में संलग्न कार्यशील महिलाआंे से संबंधित जानकारियाँ साक्षात्कार एवं अनुसूची के माध्यम से प्राप्त की गई है। इस प्रकार दोनों नगरांे से कुल 1202 कार्यशील महिलाओं से जानकारी प्राप्त कर अध्ययन की विषय-वस्तु के आधार पर प्रवास के प्रभाव का विश्लेषण किया गया है। कार्यशील महिलाओं की सामाजिक दशा¬ के अंर्तगत जाति संरचना, प्रवास प्रतिरूप एवं शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन किया गया है। चयनित क्रियाशील महिलाओं को उनकी जाति, शैक्षणिक स्तर, अखाद्य पदार्थ एवं वस्तुओं के उपभोग की मात्रा एवं मूल्य की गुणवत्ता के आधार पर भार दिया गया है, तत्पश्चात समस्त मानक इकाईयों के भार का संयुक्त भार सूचकांक ज्ञात किया गया है। प्राप्त संयुक्त भार सूचकांक के आधार पर कार्यशील महिलाओं को तीन सामाजिक स्तर निम्न, मध्यम एवं उच्च में वर्गीकृत कर विश्लेषण किया गया है। चयनित कार्यशील महिलाओं को उनके जन्मस्थान के आधार पर तीन भौगोलिक प्रतिरूपों में विभाजित किया गया है। प्रथम वर्ग में वे महिलाएँ जिनका जन्म जिले के विभिन्न विकासखण्डों में हुआ है, उन्हें जिले के अंदर से प्रवासित कार्यशील महिलाओं में रखा गया है, जबकि द्वितीय वर्ग में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रवासित कार्यशील महिलाओं को एवं तृतीय वर्ग में भारत के अन्य राज्यों से प्रवासित कार्यशील महिलाओं को सम्मिलित किया गया है। इस प्रकार चयनित कार्यशील महिलाओं के सामाजिक स्तर पर प्रवास प्रतिरूप के प्रभाव को जतराना (2001) एवं काक्स (1972) द्वारा प्रयुक्त बहुचर माॅडल के अन्तर्गत बहुचर गुणनपूर्ण सहसम्बध गुणांक का प्रयोग करके विश्लेषित किया गया है।
Keywords: दुर्ग-भिलाई नगर, कार्यशील महिला, सामाजिक स्तर, जन्मस्थान, प्रवास।
Metrics
Downloads
Published
How to Cite
Issue
Section
License
This is an open access article under the CC BY-NC-ND license Creative Commons Attribution-Noncommercial 4.0 International (CC BY-NC 4.0).